राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला प्रमुख चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर बोले कटारिया- पहले अपना घर संभाले सीएम गहलोत - jaipur news

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में जो कुछ हुआ उससे कांग्रेस स्तब्ध है. अब सूबे के मुखिया अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप (Accusation Of Horse Trading) विपक्ष पर लगाया है. इसे सिरे नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulabchand Kataria)ने खारिज किया है. साथ ही सलाह दी है कि गहलोत अपना घर बचाएं.

counterattack on cm gehlot
अपना घर संभाले सीएम गहलोत

By

Published : Sep 7, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस के पाले में सेंधमारी का आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया है. उन्होंने जयपुर में भाजपा का जिला प्रमुख बनाए जाने को हॉर्स ट्रेडिंग से जोड़ा है. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria)ने कटाक्ष किया है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पहले अपना घर संभाले क्योंकि फूट वहां ही है.

अपना घर संभाले सीएम गहलोत

जिला प्रमुख-प्रधान परिणाम : राजस्थान में 6 जिलों में भाजपा-कांग्रेस के 3-3 जिला प्रमुख...प्रधान में कांग्रेस ने मारी बाजी

मुख्यमंत्री ने जिला प्रमुख चुनाव परिणाम पर कहा था कि इस हॉर्स ट्रेडिंग में वही लोग शामिल है जो पहले भी राजस्थान में सरकार गिराने का कुप्रयास कर चुके हैं. ऐसे में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि अशोक गहलोत यह ना भूले कि जो विष बेल गहलोत सरकार ने बोई थी यह उसी का परिणाम है जो प्रदेश की जनता ने भुगता है. कटारिया के अनुसार गहलोत सरकार के कार्यकाल में ही चुनाव के बाद निकाय प्रमुख जिला प्रमुख आदि के चुनाव में 1 सप्ताह से 10 दिन तक का Gap रखा गया. जिस कारण इन चुनाव में पैसे और Muscle power (Muscle Power In Politics) को महत्व मिला. कटारिया के अनुसार इससे पार्टी से जुड़े वे कार्यकर्ता जिन्होंने सालों तक सेवा की खुद ब खुद बाहर हो गए. और वो लोग हावी हो गए जिनके पास धन बल है और जनतांत्रिक अधिकारों को अपने हाथ में ले सकते हैं.

'फूट कांग्रेस में इसलिए आपका वोटर टूट कर हमारे पास आया'
मंगलवार को जयपुर में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कटारिया (Gulabchand Kataria) ने कहा कि फूट कांग्रेस में है, इसलिए कांग्रेस का वोटर हमारे पास आ रहा है. वरना भाजपा तो आसमान से वोटर लाने से रही और जिन प्रदेशों में सरकार गई वहां पर भी कांग्रेस की आंतरिक फूट का ही नतीजा था. जिसके चलते हैं कांग्रेस के नेता उनकी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में आए. कटारिया ने कहा इसीलिए मुख्यमंत्री जी को मेरी नसीहत है कि पहले वे अपने घर को संभाले और बाद में कोई आरोप लगाए.

Last Updated : Sep 7, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details