राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश को Corona की भट्टी में झोंकने का हो रहा काम - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान पान की दुकानों को खोलने और तंबाकू जर्दा की बिक्री शुरू होने पर अब राजनीतिक रार शुरू हो चुकी है. BJP ने प्रदेश सरकार के इस फैसले को मौजूदा महामारी में जनता को Corona की भट्टी में झोंकने के समान करार दे रही है.

jaipur news  gulabchand kataria comments  gehlot government  sale of tobacco products  वैश्विक महामारी कोरोना
तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार...

By

Published : Jun 2, 2020, 2:27 PM IST

जयपुर.पान की दुकानों को खोलने और तंबाकू जर्दा की बिक्री शुरू होने को लेकर BJP ने Gehlot सरकार को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार, गहलोत सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता को काफी महंगा पड़ने वाला है. Kataria ने यह भी कहा कि थोड़ी सी कमाई के लिए इस प्रकार के फैसले कतई उचित नहीं माने जा सकते.

तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार...

कटारिया ने कहा कि मौजूदा संक्रमण को रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाया गया. यहां तक कि Lockdown के दौरान शुरूआत में तंबाकू (Tobacco) और उसके उत्पादों की बिक्री पर भी कार्रवाई हुई और आमजन को चेतावनी भी दी गई. लेकिन अब सरकार (Government) ने खुद ही पान की दुकान खोल दी है. उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर तो पाबंदी और जुर्माना लगाती है. लेकिन जनता को खाकर थूकने का सामान भी खुद ही उपलब्ध करवा रही है. जिसे खाकर व्यक्ति थूके बिना रह नहीं सकता. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार कोरोना की मूल जड़ ही मुंह से निकला हुआ थूक है और जो जर्दा व तंबाकू खाएगा, वो थूकेगा जरूर.

यह भी पढ़ेंःपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र...जानें क्यों?

पान से नहीं तंबाकू और जर्दा उत्पाद से है समस्या...

कटारिया के अनुसार पान की Shop खुलती है, उससे BJP को कोई दिक्कत नहीं. लेकिन इन पान की दुकानों में यदि तंबाकू या जर्दे से जुड़ा उत्पाद है और उसकी बिक्री हो रही है तो फिर समस्या बढ़ना लाजमी है. कटारिया ने कहा कि पान खाकर तो आदमी एक बार फिर भी नहीं थूकेगा. लेकिन यदि पान के साथ तंबाकू जर्दा उसके मुंह में गया तो निश्चित तौर पर वो थूकेगा और उससे संक्रमण फैलाना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details