जयपुर.पान की दुकानों को खोलने और तंबाकू जर्दा की बिक्री शुरू होने को लेकर BJP ने Gehlot सरकार को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार, गहलोत सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता को काफी महंगा पड़ने वाला है. Kataria ने यह भी कहा कि थोड़ी सी कमाई के लिए इस प्रकार के फैसले कतई उचित नहीं माने जा सकते.
कटारिया ने कहा कि मौजूदा संक्रमण को रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाया गया. यहां तक कि Lockdown के दौरान शुरूआत में तंबाकू (Tobacco) और उसके उत्पादों की बिक्री पर भी कार्रवाई हुई और आमजन को चेतावनी भी दी गई. लेकिन अब सरकार (Government) ने खुद ही पान की दुकान खोल दी है. उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर तो पाबंदी और जुर्माना लगाती है. लेकिन जनता को खाकर थूकने का सामान भी खुद ही उपलब्ध करवा रही है. जिसे खाकर व्यक्ति थूके बिना रह नहीं सकता. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार कोरोना की मूल जड़ ही मुंह से निकला हुआ थूक है और जो जर्दा व तंबाकू खाएगा, वो थूकेगा जरूर.