राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सौम्या गुर्जर के समर्थन में कटारिया, कहा- नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से जयपुर लाकर लड़ाया था चुनाव

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अब खुलकर सौम्या गुर्जर के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार पार्टी के फैसले सर्वोपरि होते हैं और उसी के अनुसार हमें चलना होता है. उन्होंने कहा कि नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से लाकर जयपुर में चुनाव लड़ाया गया था.

Municipal Corporation 2020 , Gulabchand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Nov 7, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर. नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है. इसी बीच बीजेपी में बगावत भी खुलकर सामने आने लगी है. नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद पर सौम्या गुर्जर की घोषणा के बाद जयपुर शहर के विद्याधर नगर के विधायक नरपत सिंह राजवी ने नाराजगी जताई है. नरपत सिंह राजवी की नाराजगी के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चित्तौड़गढ़ से लाकर नरपत सिंह राजवी को भी यहां चुनाव लड़ाया गया था.

सौम्या गुर्जर के समर्थन में आए कटारिया

पढ़ें-प्रत्याशी चयन से लेकर बाड़ेबंदी तक भाजपा ने विधायकों को रखा दूर, कटारिया-राठौड़ ने कहा- कोई नाराजगी नहीं

मेयर पद पर प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी में बयानबाजी तेज हो गई है. नरपत सिंह राजवी ने सौम्या गुर्जर को बाहरी प्रत्याशी बताया और कहा कि करौली से लाकर सौम्या गुर्जर को जयपुर में पार्षद का चुनाव लड़ाया गया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खुलकर सौम्या गुर्जर के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने भी नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से लाकर जयपुर में चुनाव लड़ाया था. कई बार पार्टी के फैसले सर्वोपरि होते हैं और उसी के अनुसार हमें चलना होता है. कटारिया ने कहा कि मैं उदयपुर का रहने वाला था, लेकिन मुझे पार्टी ने बड़ी सादड़ी से भी चुनाव लड़ाया था. मैं बड़ी सादड़ी से दो बार विधायक रहा हूं.

भाजपा में क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं: राठौड़

वहीं, इस मामले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सब की रायशुमारी के बाद ही पार्टी ने मेयर पद पर प्रत्याशी का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है. मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भी उन्होंने साफ इनकार किया और कहा कि पार्टी में क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details