राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vaibhav gehlot fraud case: सीएम पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान के गांधी को जनता के समक्ष स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए..

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ टेंडर दिलाने के मामले में महाराष्ट्र में धोखाधड़ी (Vaibhav gehlot fraud case) का मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला ट्वीट के जरिए जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ट्वीट (kataria tweet on vaibhav gehlot fraud case) कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, कहा- कांग्रेस की देश में दुर्गति का प्रमुख कारण अब समझ में आने लगा है....

kataria tweet on vaibhav gehlot fraud case
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Mar 20, 2022, 11:24 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (kataria tweet on vaibhav gehlot fraud case) ने मुख्यमंत्री से जनता के सामने स्थिति साफ करने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि, राजस्थान के महात्मा गांधी कहलाने वाले मुख्यमंत्री को जनता के समक्ष इस मामले की स्थिति को साफ करना चाहिए. कटारिया ने कहा कि आज देश में कांग्रेस तेजी से सिमट रही है और उसकी इस स्थिति का एक बड़ा कारण यही है. कांग्रेस के लोगों और परिवारों ने देश को लूटने का काम किया है.

कटारिया का सीएम पर निशाना

क्या है आरोप: वैभव गहलोत सहित 14 के खिलाफ सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये ठगने (rajasthan e toilet fraud case) का मामला गंगापुर थाने में दर्ज किया गया है. आरोप यह लगा है कि वैभव सहित अन्य लोगों ने राजस्थान में टेंडर दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के नासिक में साठगांठ करने की कोशिश की. पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. अदालत के आदेश के बाद 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

पढ़ें-Vaibhav Gehlot reply on Cheating case: वैभव बोले-आरोपों से मेरा कोई संबंध नहीं, शेखावत का तंज-सीएम बेटे को बचाने में सरकार लगा देंगे!

वैभव ने नकारे आरोप:सीएम अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के सभी अरोपों को सिरे से नकारा है. उनका कहना है कि जिस प्रकरण में उनका नाम जोड़ा गया है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वैभव ने आरोपों को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट (Vaibhav Gehlot reply on Cheating case) में लिखा, 'मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई संबंध नहीं है. हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details