जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (kataria tweet on vaibhav gehlot fraud case) ने मुख्यमंत्री से जनता के सामने स्थिति साफ करने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि, राजस्थान के महात्मा गांधी कहलाने वाले मुख्यमंत्री को जनता के समक्ष इस मामले की स्थिति को साफ करना चाहिए. कटारिया ने कहा कि आज देश में कांग्रेस तेजी से सिमट रही है और उसकी इस स्थिति का एक बड़ा कारण यही है. कांग्रेस के लोगों और परिवारों ने देश को लूटने का काम किया है.
क्या है आरोप: वैभव गहलोत सहित 14 के खिलाफ सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये ठगने (rajasthan e toilet fraud case) का मामला गंगापुर थाने में दर्ज किया गया है. आरोप यह लगा है कि वैभव सहित अन्य लोगों ने राजस्थान में टेंडर दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के नासिक में साठगांठ करने की कोशिश की. पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. अदालत के आदेश के बाद 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.