जयपुर. आरएलपी संजोयक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरूवार देर रात संयोजक और सह संयोजक की तैनाती कर दी. आरएलपी के संयोजक-सहसंयोजक ने आज से चुनावी क्षेत्रों में अपना डेरा भी डाल दिया. अब चुनाव मैदान में आरएलपी की मौजूदगी किसके लिए फायदे और किसके लिए नुकसान का सौदा होती है यह देखने वाली बात होगी.
इन सब से इतर गुलाबचंद कटारिया ने अपने बयानों के जरिए भाजपा के पूर्व सहयोगी दल आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के साथ ही भाजपा के मौजूदा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) पर भी तीखा तंज कसते हुए एक तीर से दो निशाने साधे.
बेनीवाल स्वयंभू नेता, प्रत्याशी उतार कर देख लें
कटारिया से उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल तो स्वयंभू नेता हैं, उपचुनाव में उनको भी प्रत्याशी उतार कर देख लेना चाहिए, रिजल्ट आएगा तो पता चल जाएगा. कटारिया ने इस दौरान यह भी कह दिया कि उदयपुर संभाग में जाति के आधार पर वोट नहीं पड़ते, मिशन लेकर चलने वाली पार्टियों को ही वोट मिलते हैं. उदयपुर संभाग में जनसंघ और अब भाजपा का प्रभाव है. गुलाबचंद कटारिया ने अपने इस बयान से यह भी इशारा कर दिया कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी जातिगत आधार से जुड़ी पार्टी है.