जयपुर.नीति आयोग की 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन के आधार पर जारी रिपोर्ट में राजस्थान के 24 पायदान पर रहने के मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आयोग की रिपोर्ट में राजस्थान के पिछड़ने पर मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि घोषणाओं से नहीं बल्कि धरातल पर काम करने से प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
नीति आोयग की रिपोर्ट पर कटारिया का कटाक्ष कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोजाना एक बात कहते हैं कि कोरोना की इस महामारी में भी राजस्थान विकास के रास्ते पर निरंतर प्रगति कर रहा है, लेकिन नीति आयोग ने साल 2020-21 की जो रिपोर्ट जारी की है, जिसमें विकास की दृष्टि से राजस्थान की स्थिति स्पष्ट हो गई है.
कटारिया ने कहा कि आयोग ने आर्थिक आधार, सामाजिक आधार और पर्यावरण के 17 बिंदुओं पर काम के आधार पर आकलन करके रिपोर्ट जारी की, जिसमें राजस्थान पूरे देश में 24वें पायदान पर है, मतलब साफ है कि नीति आयोग के विकास के मापदंड के आधार पर राजस्थान उन पिछड़े राज्यों में चला गया है, जो अति पिछड़े हैं.
यह भी पढ़ेंःBlack Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत
कटारिया ने कहा कि हम यह भी कह सकते हैं कि 28 राज्यों में केवल राजस्थान के नीचे तीन ही राज्य हैं, जो विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं. कटारिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि सिर्फ बातों से कुछ नहीं होता बल्कि नीति आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उस ओर भी ध्यान देकर प्रदेश की स्थिति में सुधार करें.