राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष, 'बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ALL OUT पर भी बोलें गहलोत' - jaipur news

देश-प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और उसी तेजी से राजनेताओं के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. हाल ही में हुए बंगाल चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. कटारिया ने गहलोत से बंगाल चुनाव में हुए कांग्रेस के समापन समारोह पर भी दो शब्द बोलने का आग्रह किया है.

gulab chand kataria targeted cm ashok gehlot
सियासी आरोप-प्रत्यारोप

By

Published : May 4, 2021, 12:30 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बंगाल में भाजपा की हार को ऐसी पिटाई बताते हैं जो इतिहास में अंकित रहेगी. लेकिन मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विनम्र प्रार्थना है कि इसी चुनाव में आपकी पार्टी के 'ऑल आउट' होने और कांग्रेस का जो इतिश्री हुआ है, उसके बारे में भी आपके कुछ शब्द आने चाहिए और चिंतन का अफसोस भी जाहिर करना चाहिए.

मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष...

कटारिया ने कहा कि दूसरों को देखकर बात कह देना काफी आसान है, लेकिन जिस पार्टी ने आपको इस ऊंचाई तक पहुंचाया उस पार्टी का भी बंगाल चुनाव में समापन समारोह होना शर्मनाक है. इस घटना पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो शब्द बोलना चाहिए, यही मेरी उनसे प्रार्थना है.

पढ़ें :मां की कोरोना से मौत के बाद बेटियों को बिलखता देख पसीजा विधायक अमीन कागजी का दिल, खुद करवाया अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि हाल ही में आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बंगाल में जहां भाजपा अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन वह महज 76 सीट पर ही सिमट गई. वहीं, इसी चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई और बंगाल में TMC पार्टी की जीत हुई. हालांकि, बंगाल चुनाव में फतेह करने के लिए भाजपा और मोदी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन परिणाम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आया. उसी के बाद देशभर में नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई, जो राजस्थान तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details