जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Mewar Tour) की मेवाड़ यात्रा के समय को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Kataria) ने बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि किसी के यहां मौत हो जाने पर बैठने जाना सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन वसुंधरा (Ex CM Raje) यदि यही काम थोड़ा पहले करतीं तो उसका ज्यादा महत्व रहता. कटारिया ने कहा कि इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद वहां जाकर ढांढस बंधाना एक तरीके से संशय पैदा करने वाला काम हो जाता है. जयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दिए बयान में यह भी कहा कि जहां तक देव दर्शन की बात है, तो भगवान के द्वार तो भक्तों के लिए हमेशा खुले हैं. उसमें किसी को क्या एतराज होना चाहिए.
दरअसल, अपने इस बयान के जरिए कटारिया ने राजे के मेवाड़ दौरे के टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए. क्योंकि पिछले दिनों यहां 2 सीटों धरियावद और वल्लभनगर पर उपचुनाव हुए जिनमें भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन तब पूर्व मुख्यमंत्री उपचुनाव से दूर रही थीं.
राजे की मेवाड़ यात्रा पर बोले कटारिया... पढ़ें:बीडी कल्ला के बाद अब भंवर सिंह भाटी को बिजली विभाग की इन चुनौतियों से निपटने के लिए जुटानी होगी 'ऊर्जा'
मेरा कार्यक्रम राजनीतिक यात्रा नहीं : राजे
उधर राजे ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका मेवाड़ दौरे से जुड़ा यह कार्यक्रम राजनीतिक यात्रा नहीं है. राजे ने कहा कि उनके अपने सहयोगी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के कार्यक्रम को कुछ लोग राजनीति यात्रा बताकर भ्रम फैला रहे हैं. शोक व्यक्त करने का यह कार्यक्रम राजनीतिक यात्रा नहीं है. राजे ने कहा कि कोरोना के कारण चल बसे अपनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और भगवान के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करने आई हूं.
पढ़ें:Exclusive : मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद फिर बोले कटारिया- यह सरकार 5 साल नहीं चलेगी, कब गिरेगी करो इंतजार...
गौरतलब है कि राजे (BJP Leader Vasundhara Raje) आज से मेवाड़ यात्रा पर हैं. इस दौरान वे कई मंदिरों में दर्शन भी करेंगी और पूर्व में दिवंगत हुए नेताओं के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस भी बंधाएगी.