राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने सख्त कानून : गुलाबचंद कटारिया - जनसंख्या पर कटारिया का बयान

देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की पैरवी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की है. कटारिया के अनुसार अन्य देशों में भी जनसंख्या नियंत्रण को अपनाया जा रहा है तो फिर भारत में इस पर आपत्ति क्यों...

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 19, 2019, 6:26 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की वकालत की है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि देश में जनसंख्या पर नियंत्रण की कोशिश बहुत पहले से की जा रही है. लेकिन परिणाम ठीक उलट सामने आ रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया का बयान

कटारिया ने कहा कि इस ओर जितनी भी कोशिशें हो रही हैं, जनसंख्या उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण यह है कि देश में कोई ऐसा कानून नहीं है, जिसके कारण जनसंख्या पर रोक लग सके. इसलिए हम तो वर्षों से मांग कर रहे हैं कि जनसंख्या के इस बाढ़ को रोकने के लिए कोई प्रभावी कानून आए. जिससे कि देश की तरक्की तेज रफ्तार से हो सके.

पढ़ें : मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: ऑटो सेक्टर में मंदी का असर जोधपुर में भी...श्राद्ध पक्ष के बाद सीजन पर टिकी उम्मीदें

सख्त कानून नहीं होने से बढ़ रही जनसंख्या...
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कानून नहीं होने के चलते जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. जिससे देश की विकास की गती प्रभावित होती है. इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश हित में सख्त कानून आना चाहिए. कटारिया ने मुस्लिम वर्ग की ओर इशारा करते हुए कहा कि दूसरे देशों में जहां मुस्लिम आबादी है वहां पर भी जनसंख्या नियंत्रण को अपनाया गया तो हमारे देश में भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details