जयपुर. रिश्वत लेते डॉक्टर को ट्रैप करने के बाद छोड़ने पर भड़के कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र में लिखा कि इस पूरे प्रकरण में उनकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक बीएस सोनी से भी बात हुई तो उन्होंने कोविड-19 महामारी में डॉक्टर्स की सेवा की आवश्यकता को देखते हुए ऐसे प्रकरणों में पहले भी डॉक्टरों को जमानत पर छोड़े जाने की बात कही. कटारिया ने कहा कि इस पर उन्होंने राजस्थान की डिस्ट्रिक्ट वाइज दिल्ली कोविड-19 स्टेटस रिपोर्ट देखी.
पढ़ें :भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप