चाकसू (जयपुर).अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में पांच फीसद आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने और बैकलॉग की भर्तियों समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर चाकसू में गुर्जर आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर सोमवार को स्थानीय गुर्जरों ने एनएच-12 रामपुरा मोड पर महापंचायत बुलाई थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते स्थान में बदलाव किया गया. जिसके बाद टोंक रोड़ स्थित साउथ सिटी के बाहर गुर्जर बन्धु धीरे-धीरे जुटना शुरू हुए.
गुर्जर समाज ने अपनी मांगों को लेकर चाकसू SDM को सौंपा ज्ञापन बता दें कि जहां गुर्जरों ने पंचायत सभा आयोजित की थी वहां भी समाज के लोगों की भीड़ नगण्य रही. जिसके चलते समाज वक्ताओं ने गुर्जर पंचायत को सम्बोधित कर मौके पर ही चाकसू SDM ओमप्रकाश सहारण को सरकार के नाम आरक्षण मामले पर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपकर महापंचायत समाप्ति की घोषणा की.
बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आह्वान पर चाकसू-कोटखावदा तहसील के दोनों अध्यक्षों की ओर से संयुक्त तौर से महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें कोटखावदा तहसील अध्यक्ष श्रवण गुर्जर ने बताया कि पंचायत में गुर्जरों की भीड़ कम जुटने का मुख्य कारण समाज के लोग दिवाली सीजन में खेतीबाड़ी काश्तकारी के कार्य जुटा होने से नहीं पहुंच पाए, लेकिन आगामी समय में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के आदेश पर अधिक भीड़ होगी. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें-राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी
वहीं, मौके पर चाकसू एसीपी अर्जुनराम चौधरी, एसएचओ बृजमोहन कविया, आरपीएस प्रशिक्षु लक्ष्मी सुथार, शिवदासपुरा, कोटखावदा, सांगानेर सदर के थानाधिकारी मय जाप्ता गुर्जर पंचायत पर नजर बनाए रखी. यहां गुर्जरों की पंचायत का नेतृत्व चाकसू तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत, कोटखावदा अध्यक्ष श्रवण गुर्जर, युवानेता भूणाराम गुर्जर, लालाराम धाकड़ और पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर ने किया.