जयपुर.गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ हुए समझौते की क्रियान्विति नहीं होने को लेकर नाराज चल रहा गुर्जर समाज इन दिनों सरकार पर मेहरबान है. गुर्जर समाज के प्रतिनिधि जो सरकार से कल तक नाराज थे, अब वो खुश हैं. संघर्ष समिति के संरक्षक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार उनकी सभी मांगों पर काम कर रही हैं.
गुर्जर संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार से जिस पर समझौता हुआ था, सरकार उस पर काम रही हैं. सरकार से किसी तरह की कोई गिला शिकवा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के कामकाज से खुश हैं. बैंसला का कहना है कि भर्तियों सहित गुर्जर समाज की जो सभी मांगें पिछले समझौते में हुई थी, उस पर सरकार सकारात्मक काम कर रही है. इसलिए अब सरकार से कोई नाराजगी नहीं है.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने वित्त विभाग के एससीएस से की मुलाकात पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों के निस्तारण के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश
बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला शुक्रवार को सचिवालय पहुंचकर वित्त विभाग के एससीएस निरंजन आर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने करीब आधा घंटा तक निरंजन आर्य के साथ चर्चा की. चर्चा को लेकर बैंसला ने कहा कि आज किसी तरह की मांगों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ जो बातचीत हुई थी उसके तहत सरकार काम कर रही हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संघर्ष समिति के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने जो 18 महीने के लिए समझौता किया था, उस समझौते के तहत काम नहीं कर रही है. लेकिन शुक्रवार को किरोड़ी सिंह बैंसला के सुर बदल गए और वे अब सरकार पर समझौते की पालना नहीं करने का आरोप लगाने के बजाए सरकार के कामकाज पर संतुष्टि जाहिर की.