जयपुर. गुजरात में शराबबंदी के बावजूद भी कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात में हुई इस घटना पर कांग्रेस के गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सांठगांठ से ही वापस शराब माफिया पनप रहे हैं.
मुख्यमंत्री मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा : गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मृत्यु दुखद है. मुख्यमंत्री और कैबिनेट बदलने से गुजरात की बदहाल हो चुकी व्यवस्था नहीं बदली है. शराबबंदी के बावजूद गुजरात में ऐसी घटना होना दिखाता है कि शराब माफिया और सरकार में उच्च स्तर पर सांठगांठ है'. हालांकि, मौत की संख्या (Death Toll in Gujarat Hooch Tragedy) बढ़कर 28 हो चुकी है.