जयपुर. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग नहीं हो, इसके लिए गुजरात के विधायकों का जयपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी गुजरात के 19 विधायक जयपुर पहुंचे. बता दें कि इससे पहले शनिवार को गुजरात के 14 विधायक और रविवार को भी 23 विधायक राजधानी जयपुर पहुंचे थे. वहीं, सोमवार तक गुजरात के कुल 56 विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं.
गुजरात के कुल 56 कांग्रेस विधायक पहुंचे जयपुर बता दें कि यह सभी विधायक अहमदाबाद से जयपुर आए हैं. इसके साथ ही इन विधायकों को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी मौजूद रहे. इस दौरान जोशी के साथ विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के बीच जयपुर भ्रमण पर निकले गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक
विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट ले जाया गया
इस दौरान विधायकों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो विधायकों ने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया. वहीं, विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि सभी विधायकों को बस में बैठा कर आमेर स्थित शिव विलास रिसोर्ट में ले जाया गया.
कुछ और विधायक आएंगे जयपुरः महेश जोशी
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी से विधायकों को राजस्थान लाने के बारे में पूछा गया तो विधानसभा के मुख्य सचेतक जोशी ने कहा, कि यह सभी हमारे मेहमान हैं और यहां पर घूमने आए हैं. जोशी ने कहा कि गुजरात के कुछ और विधायक अभी जयपुर आ रहे हैं, उनको भी शिव विलास रिसोर्ट में ही ले जाया जाएगा.
ये 19 विधायक सोमवार को पहुंचे जयपुर
विक्रम माडम, भीखा भाई जोशी, ईमरान खेडावाला, ग्यासुद्दीन शैख, कांती भाई खराडी, ब्रिजेश मेरजा, महेश पटेल, मोहम्मद पिरझादा, मोहन भाई वाला, अश्विन कोटवाल, नटवर सिंह महिडा, सुखराम भाई देसाई, अनिल जोशीयारा, निरंजन पटेल, गुलाब सिंह राजपूत, मोहन सिंह राठवा, विरजी ठुम्मर, पुजा वंश और भरतजी ठाकोर देसाई