जयपुर. गुजरात में राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों का जयपुर आना 14 मार्च से शुरू हुआ था. गुजरात के विधायकों का जयपुर में शुक्रवार को 7वां दिन है और इन 7 दिनों में केवल 1 दिन ही ऐसा रहा जब गुजरात कांग्रेस के 18 विधायक एक साथ बस में सवार होकर जयपुर घूमने निकले थे.
गुजरात कांग्रेस के विधायकों को होटल से बाहर ना निकलने की हिदायत विधायकों ने जयपुर में एक मॉल में जाकर शॉपिंग की थी, साथ ही कुल्हड़ की चाय का भी मजा लिया था. लेकिन 1 दिन की जयपुर यात्रा के बाद गुजरात कांग्रेस के ही आला नेताओं ने उन्हें साफ हिदायत दी कि पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है और राजस्थान में भी धारा 144 लगा दी गई है. ऐसे में विधायक अपने होटल से बाहर ना निकलें.
पढ़ें-PM मोदी के जनता कर्फ्यू का बीजेपी नेताओं ने किया समर्थन, कहा- इसे देशहित में देखा जाए
जिसके चलते गुरुवार को कोई भी कांग्रेसी विधायक अपने होटल से बाहर नहीं निकला. लेकिन अब गुजरात विधायकों को ज्यादा बोरियत का सामना ना करना पड़े इसके लिए उन्हें होटल शिव विलास से रिसॉर्ट ब्यूना विस्ता में शिफ्ट करने की बात चल रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक उन्हें ब्यूना विस्ता रिसोर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी शिव विलास में मौजूद है. साथ ही शनिवार को गुजरात कांग्रेस के प्रभारी महासचिव राजीव सातव भी जयपुर पहुंच जाएंगे. इसके बाद गुजरात के विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग कैसे करनी है इसके लिए मॉक पोल भी करवाया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.