जयपुर.राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात के विधायकों को जयपुर लाया गया है. शिव विलास रिसोर्ट में विधायकों के लिए 73 कमरे बुक किए गए हैं. सभी विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया जाएगा. रिसोर्ट के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें, कि रिसोर्ट के अंदर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात है. वहीं, रिसोर्ट के बाहर भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ रिसोर्ट में बुकिंग भी बंद कर दी गई है. बिना अनुमति के किसी को भी रिसोर्ट के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. रिसोर्ट में ठहरे 14 विधायकों में से तीन विधायक आज जयपुर भ्रमण पर निकले हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली कि किस स्थान पर घूमने गए हैं.
गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर में बाड़ेबंदी पढ़ेंःओमान से दो कोरोना संदिग्ध पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर की गई स्क्रीनिंग
जानकार सूत्रों की मानें तो तीनों विधायक शहर में घूमने और अपने परिचितों से मिलने गए हैं. शिव विलास रिसोर्ट से विधायक बलदेवजी ठाकोर, जेनी बेन और चंदनजी जयपुर घूमने निकले हैं. शनिवार रात को सीएम अशोक गहलोत ने कहा था, कि लोकतंत्र खतरे में है. इसलिए विधायकों को जयपुर लाया गया है. वहीं, 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में जयपुर आए गुजरात के विधायक 26 मार्च तक जयपुर में ही रुक सकते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के बाद अब जयपुर में ठहरे गुजरात कांग्रेस के विधायकों की लग्जरी मेहमान नवाजी की जा रही है. गुजरात कांग्रेस के विधायकों के मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को सौंपी गई है. इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी भी महेश जोशी और महेंद्र चौधरी को ही दी गई थी.
बता दें, कि मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर में रखा गया था. जयपुर में रुके मध्य प्रदेश के 84 विधायक रविवार सुबह मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए.