जयपुर. राजस्थान में रीट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा 23 और 24 जुलाई को चार (REET 2022) पारियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2021 में हुए पेपर लीक से सबक लेकर इस बार परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए हैं. यह परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा रहेगी, जिसमें 60 फीसदी अंक जरूरी होंगे.
शिक्षक भर्ती के लिए अलग से परीक्षा होगी, जो जनवरी में प्रस्तावित हैं. परीक्षा में इस बार 15.66 लाख अभ्यर्थी (Guidelines for Reet 2022 Exam) 1376 केंद्रों पर परीक्षा दे सकेंगे. पहली पारी सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक है. पहली पारी में 9 बजे तक और दूसरी पारी में 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा.
ये है परीक्षा केंद्र पर सख्ती के प्रावधान
- किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान हेडफोन बैग-किताबें ले जाने की अनुमति नहीं है.
- केंद्र पर मोबाइल, कैलक्यूलेटर, घड़ी नहीं ले जा सकेंगे.
- प्रवेश के लिए फोटो, और आईडी प्रूफ आधार या अन्य प्रामाणिक दस्तावेज ले जाने होंगे.
- परीक्षा केंद्र पर जाते समय ही प्रवेश पत्र पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाकर ले जानी होगी, तब ही अनुमति मिलेगी.
- अभ्यर्थी को मोटे सोल के जूते-चप्पल के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- किसी भी तरह का आभूषण पहनकर नहीं जाएं, जैसे चेन, इयररिंग, अंगूठी.
- आधी बांह की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्त्ता, कुर्ती ही पहनकर जा सकेंगे. परीक्षा के दौरान अन्य कोई ड्रेस मान्य नहीं होगी.
- परीक्षा केंद्र पर महिलाएं किसी भी प्रकार का पर्स लेकर नहीं जा सकेंगी.
- इसके अलावा परीक्षा के दौरान दुपट्टा के साथ भी अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.
- पारदर्शी पेन लाना अनिवार्य है.
पढ़ें. रीट परीक्षा 2022: अभ्यर्थी रोडवेज बसों में 26 जुलाई तक कर सकेंगे निःशुल्क यात्रा, निजी बसों को भी कर रहे अधिग्रहित
चंद बातें जो आपके लिए जरूरी हैं:
1. प्रश्न पत्र कटा फटा दिया तो?
जवाब- प्रश्न-पत्र पुस्तिका कटी-फटी प्राप्त होने अथवा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसे वीक्षक से ओएमआर सीट बदल लें. यह कार्य परीक्षा प्रारम्भ होने से अधिकतम 5 मिनट तक किया जा सकेगा.
2. क्या प्रश्न पत्र वीक्षक को लौटानी होगी?
जवाब- हां, परीक्षा समाप्ति के बाद उसे वीक्षक को सौंपनी है. अभ्यर्थी केवल ओएमआर की प्रति ही ले जा सकेंगे.
3. यदि कोई परेशानी है, तो उसे कहां संपर्क करना चाहिए ?
जवाब- इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
पढ़ें. रीट परीक्षा 2022 : सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए सरकारी कर्मचारी, स्ट्रांग रूम से सेंटर्स तक पेपर ले जाने की होगी ऐसी व्यवस्था
जयपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था:रीट 2022 की परीक्षा को देखते हुए राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात 11 से 24 की रात 11 बजे तक स्लो-मूविंग वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. 23 व 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा के 3.5 लाख अभ्यर्थी और अन्य लोगों के आवागमन को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है. क्योंकि परीक्षा के एक दिन पहले रात को कई अभ्यर्थी आ जाएंगे.
- दिल्ली रोड वाले वाहन चंदवाजी तिराहे से डायवर्ट,
- आगरा रोड, टोंक रोड व अजमेर रोड वाले वाहनों को रिंग रोड से डायवर्ट,
- सीकर रोड वाले वाहनों को टोडी मोड़ से डायवर्ट किए जाएंगे.
- परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सैटेलाइट बस स्टैण्ड पर यातायात पुलिस ने सहायता केन्द्र बनाए हैं, जहां से परीक्षा केन्द्र का रास्ता व वाहनों के बारे में जानकारी देंगे.