जयपुर. पर्यटक गाइड अभ्यर्थी पिछले 10 सालों से गाइड परीक्षा पत्र के लिए पर्यटन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अनुभवी पर्यटक गाइडों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल न करके बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है. बता दें कि अनुभवी गाइड अभ्यर्थी बेरोजगारी से तंग आकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर आत्महत्या करने की सूचना भी पहले दे चुके हैं.
साल 2007 में स्थानीय स्तर गाइड प्रशिक्षण हेतु विज्ञप्ति निकाली गई थी. विज्ञप्ति शर्त के अनुसार अभ्यार्थी सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं पास या समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, जिन्हें गाइडिंग कार्य करने का 5 साल का अनुभव है, उन्हें शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई थी. गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, विदेशी भाषा का ज्ञान और पर्यटन में डिप्लोमा के आधार पर किया जाना था.
पढ़ेंःजयपुर नगर निगम में नौकरी लेने फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे 2 युवक, दर्ज कराई जाएगी FIR