राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding : विक्की के पिता ने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों को खिलाई मिठाई..परिजन जयपुर से मुंबई हुए रवाना - Barwara Fort of Sawai Madhopur

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट (Barwara Fort of Sawai Madhopur) में संपन्न हो गई. विक्की और कैटरीना के परिवारजन और रिश्तेदार जयपुर होते हुए मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं. विक्की कौशल के पिता ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों को शादी की मिठाई खिलाई.

Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding
Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding

By

Published : Dec 10, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:13 PM IST

जयपुर.कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के बाद मेहमानों के मुंबई लौटने का दौर जारी है. गुरुवार को चौथ का बरवाड़ा में कैटरीना और कैफ विक्की कौशल की शादी संपन्न हुई थी. आज शुक्रवार को कैटरीना और विक्की के मेहमानों की विदाई (Katrina and Vicky guests farewell) का कार्य चल रहा है, शादी में शामिल हुए मेहमान और रिश्तेदार मुंबई लौट रहे हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के परिवारजन (Vicky and Katrina family) और रिश्तेदार चौथ का बरवाड़ा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट से वे मुंबई के लिए रवाना हुए. अभिनेता विक्की कौशल के माता-पिता ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों को कैटरीना विक्की की शादी की मिठाई (Katrina Vicky wedding sweets) खिलाई. विक्की कौशल के पिता ने कहा कि शादी बहुत अच्छी रही. सभी को बहुत-बहुत बधाई.

एयरपोर्ट पर विक्की कौशल के माता-पिता

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए. वहीं फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, उनकी पत्नी मिनी माथुर, अभिनेत्री सिमरन, सरवरी वाघ, कैटरीना के मेकअप आर्टिस्ट और जिम ट्रेनर समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज चौथ का बरवाड़ा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

Gurdas Mann On Jaipur Airport: जी वे जोड़ी... कह दिया आशीर्वाद, मीडिया को भी कहा धन्यवाद

कैटरीना कैफ के माता पिता, बहनें और भाई भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से सभी मेहमान और रिश्तेदार अपने साथ शादी की मिठाई भी लेकर लौटे. मिठाई के डिब्बे पर कैटरीना और विक्की का नाम लिखा है. मिठाई के डिब्बे के साथ थैंक्स नोट भी लिखा गया है. थैंक्स नोट में सभी मेहमानों और रिश्तेदारों का आभार जताया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से सभी मेहमान और परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए.

पत्रकारों को मिठाई बांटकर दी बधाई

आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal at Jaipur Airport) मुंबई के लिए रवाना होने पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान में बैठकर वे रवाना हुए. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब सभी मेहमानों और रिश्तेदारों का भी मुंबई लौटने का दौर जारी है. सभी मेहमान चौथ का बरवाड़ा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.

Katrina Vicky Leave for Mumbai: मिस्टर & मिसेज कौशल जयपुर से रवाना, Peach सूट में दिखीं कैटरीना

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details