जयपुर. बालावाला पंप हाउस पर 132 केवी जीएसएस की सालाना मेंटेनेंस बुधवार को होनी है. जिसके कारण शहर में शाम को होने वाली पानी सप्लाई बाधित रहेगी. बालावाला पंप हाउस विद्युत प्रसारण निगम की वाटिका फीडर तथा सांगानेर फीडर से जुड़ा हुआ है. जीएसएस की मेंटेनेंस के लिए इन दोनों फीडर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.
बालावाला पंप हाउस पर जीएसएस की होगी सालाना मेंटेनेंस अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि बालावाला पंप हाउस से पूरे शहर को बीसलपुर का पानी ट्रांसफर किया जाता है. इस पंप हाउस से शहर में पानी ट्रांसफर के लिए तीन ट्रांसफर लाइन डाली हुई है. वेस्टर्न ट्रांसफर लाइन से मानसरोवर, निर्माण नगर, चित्रकूट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा क्षेत्रों को पानी ट्रांसफर किया जाता है. ईस्टर्न फीडर से सांगानेर, प्रताप नगर, इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा, गैटोर क्षेत्रों को पानी ट्रांसफर किया जाता है. शेष क्षेत्रों को सेंट्रल फीडर से बीसलपुर का पानी ट्रांसफर किया जाता है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया उपवास विरोध...
प्रसारण निगम के प्रस्तावित शटडाउन को देखते हुए विभाग ने निर्माण नगर की पार्श्वनाथ कॉलोनी की निर्माणाधीन पेयजल योजना की राइजिंग लाइन की मिलान का काम करवाने का निर्णय लिया है और यह काम शाम 6 बजे तक पूरा किया जाएगा. इसलिए शहर की बुधवार को सभी सायंकालीन पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 बजे से बीसलपुर का पानी सभी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर को नहीं मिल पाएगा और इसके कारण टैंकरों से भी पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि 19 दिसंबर को पानी की सभी सप्लाई नियमित रूप से की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे उचित रूप से पेयजल का भंडारण कर के रखें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़. बता दें कि विद्युत प्रसारण निगम हर साल 132 केवी जीएसएस का मेंटेनेंस कार्य करता है.