राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jewellery theft in train : ट्रेन से 25 लाख की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, तीसरे की तलाश में पुलिस टीम गुजरात रवाना - ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश

जयपुर की जीआरपी थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को हुई ज्वेलरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की तलाश में टीम गुजरात रवाना की गई है. आरोपियों से ज्वेलरी भी बरामद की गई है.

Jewellery theft in train, Jaipur
जयपुर में ट्रेन से 25 लाख की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश

By

Published : Dec 16, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर. जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से 25 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. ज्वेलरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गुजरात रवाना की गई है. पुलिस ने आरोपी विकास खटीक और लक्की छुगानी को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने 11 दिसंबर को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला के पर्स से ज्वेलरी चुरा ली थी. इसका मूल्य 25 लाख रुपए बताया गया था. जीआरपी पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगिता मीणा के निर्देशन में जयपुर जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डायमंड समेत सोने का हार, डायमंड जड़ित सोने की दो चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किए हैं. शेष ज्वेलरी को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर में ट्रेन से ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश

पढ़ें:jaipur police action: अक्की किलर गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 27 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सज्जन कुमार ने 11 दिसंबर को जीआरपी थाने में ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी पत्नी सविता दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी. ट्रेन में मौका देखकर चोरों ने महिला के बैग से ज्वेलरी से भरा पर्स निकाल लिया. इसमें एक डायमंड सेट, कान के झुमके, दो डायमंड के कड़े, कुंदन का सेट, सोने चांदी के अन्य आभूषण रखे हुए थे.

पढ़ें:attack on toll plaza worker: नकाबपोशों ने किया टोलकर्मी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, डीवाईएसपी ने पहुंचाया अस्पताल

जीआरपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर ज्वेलरी चोरी करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details