जयपुर. जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से 25 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. ज्वेलरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गुजरात रवाना की गई है. पुलिस ने आरोपी विकास खटीक और लक्की छुगानी को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने 11 दिसंबर को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला के पर्स से ज्वेलरी चुरा ली थी. इसका मूल्य 25 लाख रुपए बताया गया था. जीआरपी पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगिता मीणा के निर्देशन में जयपुर जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डायमंड समेत सोने का हार, डायमंड जड़ित सोने की दो चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किए हैं. शेष ज्वेलरी को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें:jaipur police action: अक्की किलर गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 27 जिंदा कारतूस बरामद