जयपुर.पुलिस और प्रशासन की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में तुंगा कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया. मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालना नहीं करने समेत कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तूंगा थाना पुलिस ने दूल्हे के वाहन और दूल्हे का चालान किया है.
पढ़ेंःCOVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार
दूल्हे ने अपनी गलती मानते हुए चालान कटवाया और आगे से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए कहा. वहीं पुलिस ने बारात लेकर जा रहे दूल्हे का फेरो में जाने से पहले ही चालान काटने की कार्रवाई करने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाइश की. ऐसे में दूल्हे को फेरे लेने से पहले ही पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ गया. तुंगा थाना अधिकारी रमेश मीणा के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस सख्ती से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से बरता जा रहा है.