राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीवीजी कंपनी को मेयर की दो टूक, कहा- 7 दिन में कचरा संग्रहण की व्यवस्था ठीक हो जानी चाहिए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी - BVG Company

जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम करने वाली कंपनी बीवीजी से पार्षद नाराज दिखे. ग्रेटर नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को मालवीय नगर जोन कार्यालय में पार्षदों की समस्याएं सुनी. इस दौरान पार्षदों ने कचरे वाले हूपर सप्ताह में एक दिन आने की बात कही. जिसपर मेयर ने कंपनी को जल्द कार्यशैली सुधारने के सख्त आदेश दिए.

greater nagar nigam,  mayor soumya gurjar
डोर टू डोर कचरा संग्रहण

By

Published : Dec 23, 2020, 3:22 AM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को मालवीय नगर जोन कार्यालय पर पार्षदों की समस्याएं सुनी. इस दौरान पार्षदों ने बीवीजी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए निगम के स्तर पर व्यवस्था करवाने की मांग की. वहीं महापौर ने 7 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए सीवरेज समस्या के समाधान के लिए सेंट्रल टीम बनाने के निर्देश दिए.

बीवीजी के हूपर हर घर तक नहीं जाते हैं. कई गलियों में तो 7 दिन में एक बार हूपर पहुंचता है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम कर रही बीवीजी कंपनी के खिलाफ कुछ इसी तरह की शिकायतें मालवीय नगर क्षेत्र के पार्षदों ने महापौर से की. दरअसल, ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मंगलवार को मालवीय नगर जोन कार्यालय में पार्षदों की समस्याएं सुनने पहुंची. इस दौरान पार्षदों ने बताया कि हूपर का कोई निर्धारित समय नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है.

पढ़ें:किसानों के पैसों से चांदी के सिक्के बांटने का मामला...सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट

पार्षदों ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कचरा सड़क पर आता है और क्षेत्र में गंदगी रहती है. ऐसे में वार्ड 86 और 87 की तर्ज पर उनके क्षेत्र में भी निगम के संसाधनों से कचरा संग्रहण की मांग की. वहीं इस दौरान महापौर ने बीवीजी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में अगले 7 दिन में व्यवस्था सुधर जानी चाहिए. अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि यदि बीवीजी का यही रवैया रहा तो निगम अपने स्तर पर कचरा उठाने की व्यवस्था करेगा. इस दौरान महापौर ने सीवरेज संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी को सीवरेज समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए सेंट्रल टीम बनाने के निर्देश दिए. जिसमें इंजीनियरिंग शाखा, सफाई शाखा के अधिकारी और कॉन्ट्रैक्ट शामिल हो. मालवीय नगर जोन कार्यालय पर हुई जन सुनवाई के दौरान भी महापौर ने क्षेत्र में खाली भूखंडों को चिन्हित कर, भूखंड स्वामियों को सफाई करवाने के लिए नोटिस देने के निर्देश दिए.

वहीं मंगलवार को महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने लाल कोठी स्थित इंदिरा रसोई और रैन बसेरे का भी जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details