जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 11 माह बाद सरकार बनी है. ग्रेटर नगर निगम में भाजपा की सौम्या गुर्जर नई महापौर चुनी गई हैं. तमाम अटकलों के बाद सौम्या गुर्जर ने न केवल 88 भाजपा पार्षदों बल्कि 9 निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सौम्या ने कहा कि उनके निर्वाचन को लेकर पार्टी में ना कोई पहले मतभेद था और ना ही अब कोई नाराजगी है. सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे और शहर में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें:EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल
सौम्या गुर्जर ने कहा की दीवाली के बाद में जल्द ही शहरी सरकार की कैबिनेट मतलब नगर निगम ग्रेटर की संचालन समितियों का गठन किया जाएगा. उनकी प्राथमिकता जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नागरिकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है. इसके लिए नगर निगम न केवल संसाधन जुटाएगी बल्कि इसका भरपूर उपयोग भी करेगी ताकी शहर वासियों को समस्या न उठानी पड़े.
पारदर्शी प्रशासन देना रहेगा उद्देश्य
सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम में जिस प्रकार के हालात हैं वो किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में वह निगम प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के काम करेंगी ताकि जनता के सभी काम पारदर्शिता के साथ पूरे हों. गुर्जर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन दिया है, ठीक उसी प्रकार वह जयपुर ग्रेटर नगर निगम में प्रशासन देने का प्रयास करेंगी.
पढ़ें:जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर