जयपुर. विद्याधर नगर में परशुराम सर्किल पर ग्रेटर नगर निगम ने अपनी बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए 30 परिवारों को कोरोना काल में बेघर कर दिया. निगम और पुलिस की टीम ने करीब 3 घंटे तक कार्रवाई करके झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया और अतिक्रमणकारी परिवारों को हटाकर जमीन पर कब्जा कर लिया. हालांकि ग्रेटर निगम महापौर ने इस कार्रवाई को अमानवीय और निंदनीय बताया है.
विद्याधर नगर में परशुराम सर्किल पर नगर निगम की गैराज शाखा की करीब 4000 वर्ग गज जमीन है. यहां पहले कचरा ट्रांसफर स्टेशन था, जहां कचरा बीनने वाले लोग काम करते थे. धीरे-धीरे उन्हीं लोगों ने यहां कब्जा शुरू कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यहां से कचरा ट्रांसपोर्ट डिपो को तो शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन अतिक्रमणकारी यहां बने रहे. इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रेटर नगर निगम की विजिलेंस टीम शनिवार को मौके पर पहुंची. हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों और निगम विजिलेंस के बीच लाठी-भाटा जंग भी हुई. आरोप है कि लोगों ने निगम के अधिकारियों की बात सुने बिना ही पथराव शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान कचरा बीनने वालों को भी काफी चोट आई है.
यह भी पढ़ें-इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास