राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्थिक संकट से जूझ रहा ग्रेटर निगम प्रशासन सभासद भवन को शूटिंग पर देने की कर रहा तैयारी - preparing to give the councilor building on shooting

ग्रेटर नगर निगम अपनी वित्तीय हालत को सुधारने के लिए साधारण सभा भवन को भी वेब सीरीज की शूटिंग पर देने की तैयारी कर रहा है. इसका किराया प्रतिदिन तकरीबन ढाई लाख रुपए तय किया गया है. हालांकि, अभी इस प्रपोजल पर अंतिम मुहर नहीं लगी है.

नगर निगम  ग्रेटर  रेवेन्यू  सभासद भवन  nagar nigam  Member Building  Revenue  Greater  nagar nigam Greater Administration  preparing to give the councilor building on shooting
निगम प्रशासन सभासद भवन को शूटिंग पर देने की कर रहा तैयारी

By

Published : Mar 2, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 12:53 AM IST

जयपुर.कोरोना काल में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की इनकम पर असर पड़ा है. हालांकि, अब इसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. हर जोन में होर्डिंग साइट बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है. इसके अलावा प्रत्येक जोन में 10 पार्किंग एरिया स्पेस चिन्हित किए जा रहे हैं, जिनका ई-ऑक्शन किया जाएगा.

निगम प्रशासन सभासद भवन को शूटिंग पर देने की कर रहा तैयारी

वहीं यूडी टैक्स का काम कर रही स्पैरो कंपनी को सर्वे और वसूली के काम को गति देने के निर्देश दिए गए हैं और डिमांड नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा फायर सेस, मोबाइल टावर और इंटरनेट के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. जबकि डेयरी बूथ को चिह्निकरण करने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें:जयपुर में भी बनने लगे गाय के गोबर के उत्पाद, एसीबी डीजी और कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

वहीं विवाह स्थलों द्वारा पंजीकरण शुल्क और यूडी टैक्स जमा नहीं कराए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है. इस बीच एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए साधारण सभा भवन को भी 3 दिन के लिए किराए पर देने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया ने बताया कि कभी-कभी सभासद भवन को किराए पर देने की परमिशन दी जाती है. इस संबंध में एक एप्लीकेशन आई हुई है, जिसका निर्णय सक्षम स्तर पर होगा.

बता दें कि एक वेब सीरीज का कुछ हिस्सा साधारण सभासद भवन में शूट करने के लिए एप्लीकेशन आई है, जिसका किराया प्रतिदिन ढाई लाख रुपए तय किया गया है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर पूर्व महापौर विष्णु लाटा ने आपत्ति जताई है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details