राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लक्ष्मीकांत भारद्वाज का गहलोत सरकार पर तीखा वार, कहा- सरकार के संरक्षण में बजरी माफिया हो रहे बेखौफ - jaipur latest news

टोंक में बजरी माफिया द्वारा पुलिसकर्मी को कुचलकर मारने की घटना पर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने गहलोत सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि सरकार के संरक्षण में ही बजरी माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं.

अशोक गहलोत पर भाजपा का कटाक्ष, लक्ष्मीकांत भारद्वाज का नया बयान, जयपुर लेटेस्ट खबर, latest statement of laxmikant bhardwaj, jaipur latest news
अशोक गहलोत पर भाजपा का कटाक्ष, लक्ष्मीकांत भारद्वाज का नया बयान, जयपुर लेटेस्ट खबर, latest statement of laxmikant bhardwaj, jaipur latest news

By

Published : Dec 2, 2019, 11:01 PM IST

जयपुर. टोंक में सोमवार को बजरी माफिया द्वारा एक पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर मारने की घटना पर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज का गहलोत सरकार पर तीखा वार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही राजस्थान में बजरी माफिया बेखौफ हो चला है और अब यह पुलिस को ही कुचल रहा है. भारद्वाज के अनुसार गहलोत सरकार के 11 माहिने के कार्यकाल में करीब 12 से अधिक इस तरह की वारदातें हो चुकी है. जिसमें बजरी माफिया द्वारा आमजन या पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया हो.

यह भी पढ़ें- 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामलाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की घटना बढ़ने का एक बड़ा कारण बजरी माफिया और पुलिस की गठजोड़ भी है. जिसके चलते बजरी माफियाओं से उगाया गया पैसा पुलिस के माध्यम से सरकार तक पहुंचता है. यही कारण है की बजरी माफिया बेखौफ हो चले हैं और सरकार के संरक्षण में उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details