जयपुर.शहर में बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से भरे बजरी के डंपरों (Gravel Mafia In Jaipur) का परिवहन कर रहे हैं. प्रशासन जब उन्हें रोकने का प्रयास करता है, तो उनपर बजरी माफिया गाड़ी चढ़ाने में भी गुरेज नहीं करते.राजधानी के सीकर रोड पर गुरुवार रात बजरी माफिया ने RTO (Regional Transport Office) की टीम पर हमला कर दिया. टाटियावास टोल पर बजरी से भरे ट्रक को आरटीओ की टीम ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक ने सरकारी जीप की टक्कर मार दी. इसके बाद आरटीओ की सरकारी जीप में तोड़फोड़ करके टीम के साथ मारपीट की गई.
सरकारी जीप को टक्कर मारने के बाद RTO टीम के साथ मारपीट
जयपुर के टाटियावास टोल नाके के पास आरटीओ की टीम ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक (Overloaded Truck With Gravel) दिखाई दिया. आरटीओ टीम ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ की सरकारी जीप को टक्कर मारकर टोल प्लाजा की रेलिंग को तोड़ते हुए भगाने का प्रयास किया. टीम ने रोका तो बजरी माफिया ने आरटीओ टीम के साथ मारपीट (RTO team assaulted By Gravel Mafia) की.