राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकली, पहली बार भक्तों ने खींचा भगवान का रथ - Rajasthan hindi news

जयपुर जिले में श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 10वें पाटोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली (Grand Rath Yatra of Lord Shri Krishna Balaram took out) गई. इस दौरान मौजूद रहे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा और शहर के प्रमुख मंदिरों के महंतों ने स्वर्ण झाड़ू से मार्ग को बुहार कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया.

Grand Rath Yatra of Lord Shri Krishna Balaram took out
भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली

By

Published : May 7, 2022, 11:15 PM IST

जयपुर.श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 10वें पाटोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली (Grand Rath Yatra of Lord Shri Krishna Balaram took out) गई. इस दौरान मौजूद रहे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा और शहर के प्रमुख मंदिरों के महंतों ने स्वर्ण झाड़ू से मार्ग को बुहार कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया. खास बात ये रही कि पहली बार भक्तों ने भगवान का रथ खींचा.

श्री कृष्ण बलराम मंदिर का तीन दिवसीय 10वां पाटोत्सव अक्षय तृतीया पर शुरू हुआ. पाटोत्सव के पहले दिन जहां मंदिर के ऊपर स्थित विशाल सुदर्शन चक्र की पूजा की गई और नई ध्वजा फहराई गई. वहीं पाटोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा निकाली गई. यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोली की बनाई गई और रथ को विदेशी फूलों से सजाया गया.

पढ़े:Happy Basant Panchami 2022: गोविंददेव जी का पाटोत्सव आज, बंगाल का एक संप्रदाय जिसके ग्रंथ में है देव वर्णन

भगवान को रथयात्रा की शुरुआत में विशेष भोग लगाए गए. रथयात्रा में राजस्थानी अंदाज में सजे ऊंट, घोड़े आगे चले. यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखाई दिया. भगवान के दर्शन करने के लिए सड़कों पर भक्तों का जमावड़ा लग गया. शाही ठाठ के साथ निकली यात्रा में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ. वहीं रात में मंदिर पहुंचने के बाद भगवान की आरती की गई. चार किलोमीटर की लम्बी यात्रा में अनेक कीर्तन ग्रुप करतल और मृदंग के साथ भगवान का गुणगान करते हुए आगे बढ़े. वहीं तीसरे दिन के रूप में रविवार को श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details