जयपुर.राजधानी के जयसिंहपुरा खोर में जोगियों की ढाणी स्थित भर्तृहरि बाबा मंदिर में भव्य मेले का आयोजन हुआ. इसमें दिनभर बाबा के दर्शन पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर में श्रद्धालु ध्वज पदयात्राओं के साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए पहुंचे. बाबा के मेले में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के श्रद्धालु पहुंचे. इस मौके पर बरतरी बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई. मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई. बाबा को खीर-पुरी और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया.
मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जहां पर कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोहा. जयसिंहपुरा खोर की जोगियों की ढाणी में विराजमान बाबा भरतरी का मंदिर काफी प्राचीन है. यहां सालों से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मंदिर से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में आकर धोक लगाने से बाबा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.