राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्नातक में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी, ई-मित्र के जरिए छात्र जमा कर सकेंगे प्रवेश शुल्क - Graduate Admission

स्नातक में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी गई है. इसके अंतर्गत इच्छुक छात्र ई-मित्र के जरिए प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से सभी राजकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Graduation admission date extended to 14 September
स्नातक में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी

By

Published : Sep 3, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर. निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से सभी राजकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में बदलाव किया गया है.

स्नातक में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी

स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम कोविड-19 के मद्देनजर कई जिलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ऐसे छात्र जो अंतरिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची में शुल्क जमा कराने से वंचित रह गए थे, उनके लिए ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाई गई है. इन छात्रों का शुल्क जमा करवाना प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे.

स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर सोमवार 14 सितंबर की गई है. प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की पहली सूची गुरुवार 17 सितंबर को जारी की जाएगी. प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन सोमवार 21 सितंबर को किया जाएगा. मंगलवार 22 सितंबर को महाविद्यालय में ऑनलाइन स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: कोटाःJEE-Main में गणित ने उलझाया, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने दी राहत

राजकीय महाविद्यालयों में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए पुनः ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम घोषित किया गया है. श्रेणीवार रिक्त स्थानों के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि गुरुवार 17 सितंबर तय की गई है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर और प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 25 सितंबर तय की गई है. रिक्त स्थानों के लिए अंतिम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 26 सितंबर को किया जाएगा और अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि गुरुवार 1 अक्टूबर निश्चित की गई है.

प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार 2 अक्टूबर को किया जाएगा और नए प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन शनिवार 3 अक्टूबर को किया जाएगा. कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निदेशक संदेश नायक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार व केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details