जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी का 19 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. ऐसे में समारोह की तैयारियों में जुटे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बुधवार को डिग्रियों का ग्रेस पास करने के लिए सीनेट की स्पेशल मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में 19 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए 3 लाख 61 हजार 4 सौ 83 डिग्रियों का ग्रेस पास हुआ.
RU की डिग्रियों का हुआ ग्रेस पास... दीक्षांत समारोह में डॉ नंदिता सिंघवी, डॉ दशरथ कुमार, डॉ नीरज शर्मा को संस्कृत विषय में डि.लीट की उपाधि और 818 छात्रों को दी जाने वाली पीएचडी की उपाधि का भी ग्रेस पास हुआ. कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि 2016-17, 2017-18 और जुलाई 2019 तक कि पीएचडी डिग्रियों का ग्रेस पास किया गया है. पीएचडी गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट 15 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिससे उनको सर्टिफिकेट और गोल्ड मैडल लेने में आसानी हो सके.
वहीं 2010 के बाद सीनेट की रेगुलर बैठक नहीं होने पर सिंडिकेट के सदस्य प्रो राम लखन मीणा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में सीनेट की एक भी रेगुलर मीटिंग नहीं बुलाई गई. प्रो मीना और सीनेट के सदस्य डॉ ध्यानचंद गोठवाल ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए मीटिंग से बॉयकॉट भी कर दिया था. मीटिंग में विधायक रफीक खान सहित सिंडिकेट, सीनेट सदस्य और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेंः गहलोत सरकार की पहली सालगिरह पर भाजपा जारी करेगी 365 आरोपों की 'चार्जशीट'
उधर, राजस्थान विश्विद्यालय में 13 दिनों से स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा के अभियार्थी धरने पर बैठे है. वहीं दूसरी तरफ 19 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. ऐसे में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन धरने पर बैठे अभ्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई कर सकता है. कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर धरने को हटवाया जाएगा.