जयपुर. FCI के गोदामों से जिन परिवहन साधनों से गेहूं ले जाया जाता है. उनपर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसे विभाग ने गार्डस् नाम दिया है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अलवर से होगी.
विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) को अप्रेल माह से लागू किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को वितरण होने वाले गेहूं पर नजर रखने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उठाव से लेकर लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) बनाया जा रहा है.