राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट खेमे के विधायकों की मांग पर गोविंद डोटासरा की खरी-खरी, सुनें किसके लिए क्या कहा - गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम पर साधा निशाना

पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक का इस्तीफा प्रकरण राजस्थान के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह तूफान थमे उससे पहले दो अन्य विधायकों मदन प्रजापत और चाकसू से विधायक वेद सोलंकी ने भी गहलोत सरकार से नाराजगी जाहिर की है. इस मसले को प्रदेश कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटसरा एक तरफ तो सुलझाने की बात कहते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ खरी-खरी सुनाने में भी पीछे नहीं हटे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम पर साधा निशाना, Govind Singh Dotasara targeted Hemaram
गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम पर साधा निशाना

By

Published : May 21, 2021, 1:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पहले हेमाराम का इस्तीफा और फिर विधायक वेद सोलंकी का राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बयान के बाद बढ़ी हुई राजनीतिक हलचल पर शुक्रवार एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी होने से हलचल तेज हो गई. इस मामले में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम और वेद सोलंकी दोनों को ही खरी-खरी सुना दी है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने हेमाराम पर साधा निशाना

जहां हेमाराम को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर हेमाराम ने सालों तक पार्टी की सेवा की है, तो पार्टी ने भी इसके बदले में उन्हें बड़े-बड़े पदों से नवाजा है. इसके साथ ही उन्होंने वेद सोलंकी के राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी उठाए गए सवालों पर अपनी बात कही है.

पढ़ें-झालावाड़ में ACB की कार्रवाई, 1 लाख से अधिक की रिश्वत लेते एक जमादार गिरफ्तार, EO, जेईएन और अन्य फरार

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की आशा और इच्छा के अनुरूप होने वाले काम सरकार में होनी चाहिए, यह सुनिश्चित करने का काम हमारा है, लेकिन पार्टी का कोई कार्य करता हो या फिर कोई जनप्रतिनिधि हो, उसको भी अपनी पार्टी की मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर ढाई साल जनता की सेवा करनी है, ताकि कांग्रेस की सरकार को फिर से प्रदेश में रिपीट की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details