जयपुर. फिल्म अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोविंदा राजस्थान में हो रहे पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी के प्रचार के लिए जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंडा भोपावास आने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. जिस कारण उन्हें रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.
दरअसल गोविंदा कालवाड़ के मंडा भोपावास में सरपंच प्रत्याशी सौरभ प्रजापत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आ रहे थे. सरपंच प्रत्याशी सौरभ प्रजापत ने बताया कि वे इस गांव के विकास के लिए गांव को गोद लेना चाहते थे, लेकिन गोविंदा के पास चुनाव आयोग की ओर से किसी प्रकार का आदेश न होने की वजह से उन्हें कालवाड़ थाने पर ही रोक लिया गया, जहां से उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा.