जयपुर.प्रदेश की खराब होती कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर शनिवार को भाजपा सड़कों पर उतरी, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा को अपना पूर्ववर्ती शासनकाल याद दिला (Dotasra targets BJP) दिया. डोटासरा ने शनिवार को राजीव गांधी जयंती पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा साढ़े तीन साल में एक भी मुद्दा ऐसा नहीं उठा पाई जिससे जनता का सीधा जुड़ाव हो या फिर सरकार की किसी योजना पर सवाल खड़े हुए हो.
उन्होंने कहा कि भाजपा छोटी-मोटी बातों के नॉन इश्यु को इश्यू बनाने का काम करती है. यही काम भाजपा ने रीट के दौरान किया. जहां आरोप लगाकर केवल काल्पनिक राजनीतिक रोटियां सेकीं. भाजपा ने राजस्थान के नौजवानों के साथ धोखा किया. डोटासरा ने कहा कि हकीकत यह है कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य में राजस्थान देश में सबसे बेहतर राज्यों में एक है. यही कारण है कि बिना वजह के 1-2 छोटे-मोटे मुद्दों को पकड़कर राजस्थान में भाजपा माहौल बनाना चाहती है.
पढ़ें:भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल, नेता बोले गूंगी बहरी प्रदेश सरकार
डोटासरा ने कहा कि भाजपा शायद अपने शासन काल का समय भूल गई, जब राजस्थान के गृहमंत्री के तौर पर गुलाबचंद कटारिया कहते थे कि मैं तो खुद ही आनंदपाल हूं, उसे पकड़ नहीं सकता. वहीं तत्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि मुझे शर्म आती है कि मैं प्रदेश का चिकित्सा मंत्री हूं. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल में कालीचरण सराफ और राजे को लेकर भी क्या बातें होती थी? डोटासरा ने कहा कि सबको पता है कि माइनिंग घोटाले पूर्ववर्ती राजे सरकार के समय हुए और आज वही भाजपा राजस्थान सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. डोटासरा ने कहा कि न केवल विपक्ष के तौर पर भाजपा फेल है, बल्कि जहां उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई और किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गाड़ी चढ़ा दी, ऐसी भाजपा के नेता आज कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है.