जयपुर. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर निशाना (Govind singh Dotasra target Satish Poonia) साधा है. डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की है, उसे लेकर में देश भर की महिलाओं से माफी मांगें.
पीसीसी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार बजट प्रदेश की जनता को समर्पित किया है. हर वर्ग सरकार के इस बजट की तारीफ कर रहा है. डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बजट की आड़ में सतीश पूनिया ने महिलाओं और बेटियों को लेकर गलत टिप्पणी की है और इसे लेकर उन्हें देश भर की महिलाओं और बेटियों से माफी मांगनी चाहिए.