राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam अभ्यर्थियों के साथ-साथ सरकार की भी परीक्षा - गोविंद सिंह डोटासरा -

26 सितंबर को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam) को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने प्रेस वार्ता की. शिक्षा मंत्री ने बताया कि रीट परीक्षा के अभ्यर्थी रोडवेज बसों के अलावा निजी बसों में भी निशुल्क सफर कर सकेंगे. इन बसों को टोल नाकों पर नहीं रोका जाएगा.

REET Exam
निजी बसों में भी मुफ्त यात्रा करेंगे अभ्यर्थी

By

Published : Sep 24, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) 26 सितंबर को प्रदेश के 4 हजार परीक्षा केंद्रों पर होगी. रोडवेज के साथ ही निजी अनुबंधित बसों में भी अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे.

परीक्षार्थियों को ले जा रही निजी बसों को किसी भी टोल नाके पर रोका नहीं जाएगा. इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने और पेपर आउट जैसी स्थिति से बचने के लिए भी सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कैमरों से निगरानी होगी. प्रश्न पत्र लाने-ले जाने के दौरान भी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी. कोई सरकारी कर्मचारी अवांछित गतिविधि में शामिल पाया गया तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा, निजी संस्थान की ओर से कोई गड़बड़ी हुई तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

REET परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री की प्रेसवार्ता

पढ़ें- 24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट

राजस्थान में रीट परीक्षा 26 सितंबर को होने जा रही है. परीक्षा का सफल आयोजन करना नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और पारदर्शिता व निष्पक्षता तरीके से परीक्षा संपन्न हो, इसके लिए सरकार तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.

निजी बसें भी फ्री

रोडवेज बसों के साथ ही अब अनुबंधित निजी बसों में भी रीट अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. टोल नाकों पर अभ्यर्थियों को ले रही निजी अनुबंधित बसों को रोका नहीं जाएगा. ये बसें अलग कतार में बिना टोल दिए गुजरेंगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी है, पारदर्शी परीक्षा के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

डोटासरा ने कहा कि परीक्षा के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थी आवागमन करेंगे, ऐसे में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बैठक बुलाकर परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थी रोडवेज बसों और निजी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. किराए का भुगतान सरकार करेगी. परीक्षा के लिए चार हजार से अधिक केंद्र बनाए हैं.

परीक्षा केंद्र पर मिलेगा नया मास्क

पिछले दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं में मास्क में ब्लूटूथ व अन्य उपकरण मिलने के बाद सरकार सतर्क है. फैसला किया गया है कि रीट एग्जाम के लिए परीक्षार्थी को अपना मास्क सेंटर के बाहर ही छोड़ना होगा. सेंटर पर हर अभ्यर्थी को नया मास्क मिलेगा.

मोबाइल कैमरा निषेध

परीक्षा के लिए सख्ती का आलम ये है कि अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. नकल रोकने के लिए एक फैसला यह भी लिया गया है कि सेंटर पर जहां पेपर रखे गए हों, वहां किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कैमरा मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. निरीक्षण करने पहुंची टीमें भी अपना मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ेंगे. अभ्यर्थियों के रहने-खाने-पीने की व्यवस्था के लिए सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई है.

पढ़ें- REET अभ्यर्थी ध्यान दें : परीक्षार्थियों के लिए निजी बसें भी चलेंगी फ्री..सरकार की 'बार्गेनिंग' सफल, माने निजी ऑपरेटर्स

नेट बंदी का फैसला कलेक्टर एसपी लेंगे

डोटासरा ने कहा कि रीट के मद्देनजर नेट बंद करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. स्थानीय हालात के हिसाब से कलेक्टर और एसपी निर्णय लेंगे. किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर्स को परीक्षा के 10 दिन के भीतर किराए का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं. डोटासरा ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ यह सरकार की भी परीक्षा है. लेकिन खुशी है कि इसके बाद प्रदेश को 31 हजार शिक्षक मिलेंगे.

भाजपा के सवाल का दिया ये जवाब

श्रीगंगानगर की कुछ निजी स्कूलों में लगे कैमरे ढंकवाने संबंधी आदेश जारी करने का मामला भाजपा जोर-शोर से उठा रही है. इस पर डोटासरा ने कहा कि निजी स्कूलों में लगे कैमरों के कनेक्शन ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों के घर से भी जुड़ा रहता है. ऐसे में इनके माध्यम से भी नकल होने की गुंजाइश रहती. इसलिए उन्हें ढंकवाया गया है. हर बात को नकारात्मक रूप से लेना ठीक नहीं है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details