जयपुर.राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) 26 सितंबर को प्रदेश के 4 हजार परीक्षा केंद्रों पर होगी. रोडवेज के साथ ही निजी अनुबंधित बसों में भी अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे.
परीक्षार्थियों को ले जा रही निजी बसों को किसी भी टोल नाके पर रोका नहीं जाएगा. इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने और पेपर आउट जैसी स्थिति से बचने के लिए भी सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कैमरों से निगरानी होगी. प्रश्न पत्र लाने-ले जाने के दौरान भी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी. कोई सरकारी कर्मचारी अवांछित गतिविधि में शामिल पाया गया तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा, निजी संस्थान की ओर से कोई गड़बड़ी हुई तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी.
पढ़ें- 24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट
राजस्थान में रीट परीक्षा 26 सितंबर को होने जा रही है. परीक्षा का सफल आयोजन करना नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और पारदर्शिता व निष्पक्षता तरीके से परीक्षा संपन्न हो, इसके लिए सरकार तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
निजी बसें भी फ्री
रोडवेज बसों के साथ ही अब अनुबंधित निजी बसों में भी रीट अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. टोल नाकों पर अभ्यर्थियों को ले रही निजी अनुबंधित बसों को रोका नहीं जाएगा. ये बसें अलग कतार में बिना टोल दिए गुजरेंगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी है, पारदर्शी परीक्षा के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
डोटासरा ने कहा कि परीक्षा के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थी आवागमन करेंगे, ऐसे में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बैठक बुलाकर परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थी रोडवेज बसों और निजी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. किराए का भुगतान सरकार करेगी. परीक्षा के लिए चार हजार से अधिक केंद्र बनाए हैं.
परीक्षा केंद्र पर मिलेगा नया मास्क