जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने आए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार को अपनी ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल पर एलाइनमेंट गड़बड़ होने का कटाक्ष करते हुए निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी सवाल खड़े किए थे जिसे लेकर आज पीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गुढ़ा (Dotasra Advice Gudha) समेत सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों को पीसीसी में आने के दौरान मर्यादा में रहने की सलाह दी है.
राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चाहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे वरिष्ठ मंत्री हों या फिर कोई अन्य मंत्री या खुद मेरे पदाधिकारी हों, किसी को भी सार्वजनिक रूप से मंत्रियों या अन्य कांग्रेस के नेताओं पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री के बनाए हुए मंत्री हैं. हम उनका आदर करते हैं लेकिन उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वह इस तरीके की बात करें.
पढ़ें.हम कांग्रेस कल्चर के लोग नहीं, हाथों हाथ करते हैं जनता के काम...धारीवाल जैसे कुछ मंत्रियों का अलाइनमेंट खराब
डोटासरा ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सभी मंत्री, विधायकों ,पदाधिकारियों से आग्रह करूंगा कि वह चाहे मंत्री धारीवाल हों या कोई और हो, किसी के भी खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे. डोटासरा ने कहा कि यह गलत बात है कि कोई भी पदाधिकारी, एमएलए या मंत्री किसी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से इस तरीके की गलत बयानबाजी करें. उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा सीनियर लीडर हैं और मंत्री भी हैं लेकिन किसी के भी खिलाफ उनको इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी और मैं भविष्य में उम्मीद करता हूं कि राजेंद्र गुढ़ा हों या अन्य कोई भी हो अपनी मर्यादा का ध्यान रखेगा. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तो इस तरीके की बयानबाजी को बिल्कुल भी सही नहीं माना जा सकता. हमारी सरकार के मंत्री के खिलाफ हमारा ही मंत्री या कोई पदाधिकारी इस तरीके की बयानबाजी करे तो यह ठीक नहीं है.