जयपुर.देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान गुस्से में हैं और आंदोलन कर रहे हैं. अब कांग्रेस पार्टी भी इस आंदोलन को लेकर सक्रिय हो गई है. किसानों में अपनी पैठ बनाने और उन्हें अपने पाले में लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 15 लाख किसानों के हस्ताक्षर करवाए थे. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 6 दिसंबर को एक दिवसीय सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 6 दिसंबर को सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान डोटासरा तीनों जिलों की 5 विधानसभाओं में किसान प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. डोटासरा सूरतगढ़ के किसान प्रतिनिधियों की ओर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में उठाई जा रही मांगों पर भी किसानों के साथ संवाद करेंगे.
पढ़ें-राष्ट्रपति ने राजस्थान समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कृषि कानून पर बात करने के लिए समय ही नहीं दिया: सीएम गहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 9:45 बजे सीकर की फतेहपुर विधानसभा स्थित हरसावा में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 11:00 बजे चूरू के रतनगढ़ पहुंचेंगे और रतनगढ़ से 12:00 बजे सरदारशहर विधानसभा के किसानों की समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद डोटासरा श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में किसान प्रतिनिधियों की ओर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में उठाई जा रही मांगों पर संवाद स्थापित करेंगे. वहीं, डोटासरा शाम 5:00 बजे श्रीगंगानगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
हालांकि, पहले गोविंद सिंह डोटासरा का श्रीगंगानगर के बाद 7 दिसंबर को हनुमानगढ़ जिले के किसानों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम था, लेकिन उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, केंद्र की कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से चलाए गए किसान हस्ताक्षर अभियान को भी ज्यादा सफलता हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में मिली थी. इस बेल्ट को किसान बेल्ट भी माना जाता है, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.