जयपुर.राजस्थान में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं. अपनी पार्टी पर लगे इन आरोपों पर गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी सामने आए और कहा कि भाजपा के आरोप ऐसे हैं जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिसमें कोई दम नहीं है. अगर सत्ता का दुरुपयोग कहीं देखना हो तो केंद्र सरकार, पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार या यूपी (UP government ) जाकर योगी सरकार का देखें. इसके साथ ही गोविंद डोटासरा ने सत्ता के दुरुपयोग को लेकर राजस्थान के राजभवन (Raj Bhavan) पर भी तीखी टिप्पणी कर दी.
गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग देखना है तो राजस्थान में हमारी सरकार ने जो किसान के हितों में तीन कृषि कानून (agricultural law) पास किए थे, आज तक वे तीनों कानून राज्यपाल के पास पड़े हैं, अब तक ये तीनों कानून राष्ट्रपति के पास नहीं गए.
डोटासरा ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग केंद्र सरकार किस तरह किसानों के खिलाफ कर रही है, इसका उदाहरण किसान आंदोलन है. उन्होंने आरएसएस प्रचारक निंबाराम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि निंबाराम दोषी हैं, हमारी यह बात प्रमाणित हुई, तभी निंबाराम (nimbaram) ने कोर्ट का रुख किया है.
पढ़ें- मतगणना से पहले अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप...सता रहा यह डर
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम पर बीवीजी कंपनी (BVG Company) के साथ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग अपनी सरकार से करते रहे हैं. अब निंबाराम ने अपने खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए कोर्ट का रुख कर लिया है. निंबाराम के कोर्ट जाने पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब हमारी बात प्रमाणित हो गई है कि निंबाराम दोषी हैं.
डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि अगर निंबाराम पर दर्ज हुई एफआईआर में एफआर लग जाती तो उन्हें कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ती. डोटासरा ने कहा कि निंबाराम कोर्ट जा रहे हैं इसका मतलब हमने सही कहा था कि निंबाराम दोषी हैं और दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.