जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि कर दी है. लेकिन जबसे यह खबर सामने आई है राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी है. क्योंकि हेमाराम चौधरी सचिन पायलट के खासमखास हैं और ऐसे में अचानक उनके इस्तीफा देने से सियासी हलचल बढ़ गई है.
हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा का ट्वीट, कहा- यह हमारा पारिवारिक मामला जल्द सुलझा लेगें - rajasthan news
कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि यह उनकी इस्तीफे के बाद हेमाराम चौधरी से बात हुई है और यह पारिवारिक मामला है. जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा.
प्रदेश के राजनेताओं की लगातार इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि हेमाराम जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्माननीय नेता हैं. उनके विधायक पद के इस्तीफे की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई. यह पारिवारिक मामला है. जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा.
हेमाराम को मनाने का टास्क डोटासरा के पास
हेमाराम चौधरी की नाराजगी से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने कई बार अपनी शिकायत विधानसभा में और मीडिया में रखी है कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है. इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. हेमाराम चौधरी किसान वर्ग के साथ-साथ राजस्थान के बड़े जाट नेता भी हैं. ऐसे में उनके इस्तीफे का गलत मैसेज ना जाये उसके डैमेज कंट्रोल के लिए डोटासरा हेमाराम को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि इस मजबूत वोट बैंक का नुकसान पार्टी को नहीं उठाना पड़े.