राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा ने राजस्थान के 25 सांसदों पर साधा निशाना, कहा- 25 सांसद भी प्रदेश को ऑक्सीजन का कोटा नहीं दिलवा पा रहे - Govind Singh Dotasara

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को मापने में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल रही.

Dotasara targeted Modi government,  Jaipur News
डोटासरा ने राजस्थान के 25 सांसदों पर साधा निशाना

By

Published : May 15, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा शनिवार को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से चल रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया और कंट्रोल रूम में कार्यरत वर्करों से फीडबैक भी लिया.

डोटासरा ने राजस्थान के 25 सांसदों पर साधा निशाना

पढ़ें-रिश्तों को मिला बल: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो 420 किलोमीटर बाइक चलाकर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर राजस्थान के कोटे का ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा कि कोरोना के समय हर कोई मदद कर रहा है, हर पार्टी मदद के लिए काम कर रही है, लेकिन सवाल बीजेपी से इसलिए है क्योंकि बीजेपी के 25 सांसद भी राजस्थान को ऑक्सीजन का कोटा नहीं दिलवा पा रहे हैं.

उन्होंने खराब वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से मिलने और प्रधानमंत्री की ओर से भी जांच करने की बात पर कहा की पीएम ने खराब वेंटीलेटर की जांच के आदेश दिए हैं. इससे साफ है कि हम जो आवाज उठा रहे थे वह सही थी. लेकिन यह जांच पता नहीं कब तक पूरी होगी और सवाल यह खड़ा होता है कि अगर यह वेंटिलेटर सही आते तो कितने लोगों की जान बच सकती थी.

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कोविड-19 की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दूसरी लहर को मापने में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल रही और यही कारण है कि हम उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं.

6 जून के बाद बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर होगा निर्णय

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में अभी 6 जून तक सभी परीक्षाएं स्थगित है. सरकार की पहली प्राथमिकता जान बचाने की है. ऐसे में 6 जून के बाद बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार अंतिम निर्णय ले लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details