जयपुर. पंचायत चुनाव के परिणाम पर बीजेपी के बयानों को गलत ठहराते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 2015 और 2020 के आंकड़े पेश किए. इस दौरान उन्होंने सतीश पूनिया को बड़े चेहरे की जरूरत नहीं के बयान पर जमकर तंज कसा. राजस्थान में कृषि कानूनों के आधार पर किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि लक्ष्मणगढ़ और नैछवा के प्रधान पर विकास के लिए निर्दलीयों का कांग्रेस को समर्थन मिला. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर कटाक्ष किए.
डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है. मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और मणिपुर इसके उदाहरण हैं. बीजेपी ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक तौर पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. कभी ईडी और सीबीआई तो कभी धन बल के आधार पर तोड़ने की कोशिश की जाती है. राजस्थान में भी सरकार गिराने की कुचेष्टा की गई, जिसमें केंद्र के मंत्री तक शामिल हो गए.
बीजेपी का बयान गलत
पंचायती राज चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी के बयान को गलत ठहराते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 2015 और 2020 के आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी एकतरफा जीत की बात कह रही है, जबकि वास्तविकता अलग है. 2015 में कांग्रेस के 7 जिला प्रमुख और 68 प्रधान बने थे, जबकि इस बार 6 जिला प्रमुख और 98 प्रधान बने हैं. वहीं, बीजेपी के 393 जिला परिषद सदस्य थे, जो घटकर 353 रह गए. बीजेपी का वोट प्रतिशत भी कम हुआ है. लोकसभा में बीजेपी को जो वोट मिला, उसमें अब 18 फीसदी की कमी आई है.
पढ़ें-राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया
'बीजेपी नए चेहरे को सीएम बनाने की कोशिश में है'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि घनश्याम तिवाड़ी बीजेपी में वापस क्यों गए ये नहीं पता, लेकिन बीजेपी पुराने और बड़े चेहरे को सीएम नहीं बनाना चाहती. बीजेपी तो अब नए चेहरे को सीएम बनाने की कोशिश में है, इसके संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने सतीश पूनिया के बयान को दोहराते हुए कहा कि राजस्थान में बड़े चेहरे की जरूरत नहीं, तो क्या मोदी, अमित शाह या वसुंधरा की जरूरत नहीं है और घनश्याम तिवाड़ी पार्टी में आ तो गए लेकिन पूनिया के लिए वो भी कोई बड़ा चेहरा नहीं है.