राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा - गोविंद सिंह डोटसरा से जुड़ी खबर

शहर की सरकार के चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. रविवार सुबह तक प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर जारी रहा. वहीं पीसीसी चीफ डोटासरा ने नगर निगम चुनाव में जीत का दावा किया है.

जयपुर नगर निगम चुनाव 2020 , गोविंद सिंह डोटसरा से जुड़ी खबर , news related to govind singh dotasara
डोटासरा ने निगम चुनावों में जीत का किया दावा

By

Published : Oct 18, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर:प्रदेश में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. लेकिन चुनाव के लिए प्रदेश सरकार यानी सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को भी काफी मशक्कत करना पड़ रही है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. लेकिन रविवार सुबह तक प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर जारी रहा.

डोटासरा ने निगम चुनावों में जीत का किया दावा

हालांकि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का दावा है कि प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कामकाज के चलते कांग्रेस नगर निगमों के चुनाव जरूर जीतेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. गोविंद डोटासरा ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन आम राय से किया जाएगा. फिर चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हो. उनकी भी राय इसमें महत्वपूर्ण रहेगी.

डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में एआईसीसी ने 5 सदस्य कमेटी बनाई है. जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है और इस मंथन से जरूर कुछ अच्छा निर्णय निकलेगा. सोमवार दोपहर 3 बजे तक नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन किया जा सकता है.

पढ़ें:आपसी खींचतान में अटकी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए क्या चल रहा है...

पीसीसी चीफ कहते हैं कि हर हाल में सोमवार दोपहर 3 बजे से पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. मतलब साफ है प्रत्याशियों के चयन में माथापच्ची ज्यादा है और इसी माथापच्ची के बीच मंथन के जरिए जरूर अच्छे प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details