राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के सभी संभागों से फीडबैक लेने के बाद बनेगी राजस्थान कांग्रेस की टीम: डोटासरा - New team of Rajasthan Congress

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के सभी संभागों से फीडबैक लेने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस टीम की घोषणा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय और निगम चुनाव के लिए एक चुनाव संचालन समिति बनाई जाएगी, जो चुनावों के कामों को देखेगी.

Govind Singh Dotasara new team,  New team of Rajasthan Congress
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 6, 2020, 4:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गोविंद सिंह डोटासरा को अध्यक्ष बने हुए करीब 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी टीम की घोषणा नहीं हो सकी है. पंचायत चुनाव तो बिना सिंबल के होते हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को पदाधिकारियों की कोई खास आवश्यकता नहीं पड़ी. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट से सरकार को राहत नहीं मिली और चुनाव करवाने पड़े तो ऐसे में कहा जा रहा था कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी नई टीम की घोषणा कर देंगे.

फीडबैक के बाद नई टीम की घोषणा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को साफ कर दिया कि अभी उनका और राजस्थान कांग्रेस के महासचिव अजय माकन का फीडबैक कार्यक्रम 2 संभागों अजमेर और जयपुर में ही हुआ है, जिनमें 11 जिले आते हैं. बाकी संभागों का कार्यक्रम अभी बाकी है और जैसे ही बाकी संभागों का फीडबैक कार्यक्रम पूरा होगा, उसके बाद ही राजस्थान कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

डोटासरा ने कहा कि जब तक यह फीडबैक कार्यक्रम पूरा नहीं होगा नए पदाधिकारियों की टीम नहीं बनाई जाएगी. वहीं, निगम और निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने साफ किया कि जो प्रभारी मंत्री, विधायक और निवर्तमान पदाधिकारी हैं वही कांग्रेस पार्टी के लिए इन चुनावों में अपनी भूमिका निभाएंगे.

हालांकि, यह कहा जा रहा है कि भले ही गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम की घोषणा फीडबैक कार्यक्रम के बाद ही हो, लेकिन निकाय और निगम चुनाव के लिए एक चुनाव संचालन कमेटी बना दी जाएगी. यह कमेटी प्रदेश में निकाय और निगम चुनावों के कामों को देखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details