राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव के नतीजों पर बोले डोटासरा, कहा- सत्ता और संगठन के मेहनत की जीत, परिणामों से सरकार को मिलेगी ताकत - Rajasthan Congress News

प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वोट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी सरकार के सुशासन और जनता में कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता का परिचायक है.

Rajasthan by-election,  Rajasthan Congress News
उपचुनाव के नतीजों पर बोले डोटासरा

By

Published : May 2, 2021, 6:23 PM IST

जयपुर.प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी खुश हैं और वे इस जीत का श्रेय पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं. डोटासरा के अनुसार इस उपचुनाव में कांग्रेस संगठन और सत्ता ने मिलकर मेहनत की और उसके सकारात्मक परिणाम भी आए.

उपचुनाव के नतीजों पर बोले डोटासरा

पढ़ें- अशोक गहलोत ने उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को दी बधाई, भाजपा की जीत पर कही ये बड़ी बात

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह जीत प्रदेश कांग्रेस सरकार को और ताकत देगी, जिससे बचे हुए ढाई साल में जनता की सेवा और विकास के कार्य में और तेजी से काम करेंगे. गोविंद डोटासरा ने एक बयान जारी कर सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल और सहाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को भी जीत की शुभकामनाएं दी.

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल के बाद तीन उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के वोट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी सरकार के सुशासन और जनता में कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता का परिचायक है. जनता ने पार्टी और सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसे हम कभी कमजोर नहीं पड़ने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details