राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्थापना दिवस: डोटासरा बोले, 'आजादी की जंग कांग्रेस नेताओं ने लड़ी...भाजपा का क्या योगदान रहा ?' - Govind Singh Dotasara

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में कांग्रेस के नेताओं का अहम योगदान रहा, लेकिन आज देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं. वह बताएं कि उनका आजादी के आंदोलन में क्या योगदान रहा.

Congress Foundation Day,  Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा पर हमला

By

Published : Dec 28, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर.28 दिसंबर कोकांग्रेस ने अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने भाजपा और संघ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते हैं और ये लोग गोडसे को राष्ट्रपिता मनवाने पर तुले हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा पर हमला

पीसीसी चीफ ने कहा कि आजादी की जंग कांग्रेस के सिपाहियों ने लड़ी थी. महात्मा गांधी से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है, आज देश महाशक्ति बनने जा रहा है, उसमें कांग्रेस की अहम भूमिका है. डोटासरा ने आगे कहा कि देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं. भाजपा यह बताए कि उनका आजादी के आंदोलन में क्या योगदान रहा.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर पूछा, कहां हैं राहुल गांधी?

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल मन की बात करते हैं, किसानों की बात नहीं सुनते. देशभर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे हुए हैं तो वहीं मोदी सरकार कांग्रेस मुक्त देश करने के चक्कर में 70 फीसदी आबादी वाले किसानों को अपमानित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details