जयपुर.28 दिसंबर कोकांग्रेस ने अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने भाजपा और संघ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते हैं और ये लोग गोडसे को राष्ट्रपिता मनवाने पर तुले हैं.
पीसीसी चीफ ने कहा कि आजादी की जंग कांग्रेस के सिपाहियों ने लड़ी थी. महात्मा गांधी से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है, आज देश महाशक्ति बनने जा रहा है, उसमें कांग्रेस की अहम भूमिका है. डोटासरा ने आगे कहा कि देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं. भाजपा यह बताए कि उनका आजादी के आंदोलन में क्या योगदान रहा.