जयपुर.9 से 12 तक के स्कूल तो आज से प्रदेश में खुल गए हैं, लेकिन अब हर किसी की नजर है बोर्ड की परीक्षाओं पर. इसे लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ कर दिया है कि वह आज जिन भी स्कूलों में गए वहां बच्चों ने एग्जाम के लिए खुद को तैयार बताया है. हालांकि, इस बार हर बार की तरह मार्च महीने में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कभी भी बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं.
इसके साथ ही अब एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल तो आज से खुल गए, लेकिन 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल कब खुलेंगे. इस बारे में भी उन्होंने साफ कर दिया कि अभी पहले 15 दिन यह देखा जाएगा कि वर्तमान में स्कूल खोलने का क्या नतीजा रहता है. 15 दिन बाद इस बात का निरीक्षण किया जाएगा कि क्या अब प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जा सकते हैं या नहीं.