जयपुर. कोरोना में कांग्रेस दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि जब देश महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में 20 हजार करोड़ रुपये कोरोना के प्रबंधन में खर्च होने चाहिए ना कि नए संसद भवन के लिए. दूसरी ओर राजस्थान में भाजपा ने विधायकों के लिए बन रहे फ्लैटों का विरोध शुरू कर दिया है.
265 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए बन रहे फ्लैट्स के विरोध पर क्या बोले डोटासरा? - 265 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए फ्लैट्स का निर्माण
राजस्थान में 265 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए बन रहे 160 लग्जरी फ्लैट्स का भाजपा विरोध कर रही है. जिसको लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पिछली वसुंधरा सरकार के समय का है. जिसे गहलोत सरकार पूरा करवा रही है.
राजस्थान में विधायकों के लिए 265 करोड़ की लागत से 160 लग्जरी फ्लैट बनाए जा रहे हैं. जो विधानसभा के ठीक सामने बन रहे हैं. इस इमारत की ऊंचाई 28 मीटर होगी और 8 मंजिला इस इमारत में हर फ्लैट 4 बैडरूम का होगा. जिसका एरिया करीब 32 स्क्वायर फीट है. इसको लेकर जब भाजपा ने सवाल खड़ा किया तो राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहली बात तो यह प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार का नहीं बल्कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के समय का है. जिसे कांग्रेस सरकार पूरा करवा रही है.
डोटासरा ने आगे कहा कि चाहे किसी भी प्रदेश के विधायक हों या फिर सांसद जब तक वह विधायक, सांसद रहते हैं. उनके लिए सरकार की ओर से आवास उपलब्ध करवाए जाते हैं. ऐसे में विधायकों के आवास जरूरी हैं और इसमें किसी तरीके का फिजूल खर्च नहीं है. यह विधायकों का अधिकार है. राजस्थान सरकार कानून के तहत ही इनका निर्माण करा रही है.